आज मैं आपके लिए आलू शिमला मिर्च की सब्जी की रेसिपी लेकर आया हूँ | आलू शिमला मिर्च की सब्जी बहुत स्वादिष्ट और मजेदार होती है |

इसे बनाना भी बहुत आसान है अगर आलू शिमला मिर्च की सब्जी आपकी फेवरिट है तो आइये फिर बनाते है आलू शिमला मिर्च की सब्जी |

शिमला मिर्च - 500 ग्राम, आलू - 2 से 3, प्याज - 2 ( बारीक़ कटे ), टमाटर - 1 कटा, हरी मिर्च - 2, तेल - 2 चम्मच, जीरा - 1/2 चम्मच, हल्दी पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच, धनिया पाउडर - 1 चम्मच, नमक, हरा धनिया

आवश्यक सामग्री

आलू शिमला मिर्च की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर टुकड़ो में काट ले और अच्छे से धोकर पानी में डालकर रख दे |

स्टेप 1

अब शिमला मिर्च के पीछे की डंडिया और अंदर के बीज हटा दे और शिमला मिर्च को छोटे टुकड़ों में काटकर अच्छे से धो ले |

स्टेप 2

अब एक कड़ाई में तेल डालकर गर्म करे | गर्म तेल में जीरा डाल कर भुने | जब जीरा चटकने लगे तब इसमें कटी प्याज डाल दे |

स्टेप 3

जब प्याज पककर सुनहरी हो जाये तब इसमें कटा टमाटर डाल दे और टमाटर को 3 से 4 मिनट तक अच्छे से भुन ले |

स्टेप 4

टमाटर अच्छे से नर्म हो चूका है अब इसमें कटी हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडरन धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाते हुए 2 मिनट तक पका ले |

स्टेप 5

अब इसमें कटी शिमला मिर्च और आलू डाल दे और अच्छे से मिला ले | अब गैस की आंच को धीमी कर दे और इसे ढक्कन से ढककर कर 25 मिनट तक पकाएं |

स्टेप 6

तय समय के बाद गैस को बंद कर दे और सब्जी पर से ढक्कन हरा कर इसमें कटी हरा धनिया डालकर मिला ले |

स्टेप 7

गरमागरम आलू शिमला मिर्च की सब्जी को सर्विंग बॉलमे डालकर रोटी, पूरी और परांठे के साथ सर्व करें |

स्टेप 8