सुबह की लाजबाब चाय बनाने का एकदम अलग और आसान तरीका

बदलते मौसम के दौरान अदरक वाली चाय पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है |

इसलिए आज हम आपको लाजबाब चाय बनाने का एकदम अलग और आसान तरीका बजायेंगे | जिसे पीसकर आप बभी कहेंगे बाह क्या चाय है |

इसे आप घर पर रही साधारण सामग्री से कुछ ही मिनटों में बना सकते है | तो चलिए फिर शुरू करते है अदरक वाली कड़क चाय | 

पानी - 1 कप चाय पत्ती - 2 छोटे चम्मच चीनी - 3 चम्मच अदरक - 2 छोटे टुकड़े (कूटा हुआ) इलायची - 2 (कूटी हुईं) दूध - 1 कप

सामग्री

अदरक वाली कड़क चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉस पैन में एक कप पानी का डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दीजिए ।

स्टेप 1

जब पानी में अच्छे से उबाल आने तब पानी में कूटा हुआ अदरक और कूटी हुई हरी इलायची डाल दीजिए और अच्छे से उबलने दीजिए ।

स्टेप 2

2 मिनट के बाद इसमें चीनी डाल दीजिए ।

स्टेप 3

जब चीनी पानी में घुल जाए तब इसमें चाय पत्ती डाल दीजिए और इसे 2 मिनट तक अच्छे से उबलने दीजिए ।

स्टेप 4

2 मिनट के बाद इसमें दूध डाल दीजिए । जब चाय उबलने लगे तब गैस की आंच को मिडियम लो कर दीजिए और इसे 2 से 3 मिनट तक अच्छे से उबाल लीजिए ।

स्टेप 5

तय समय के बाद गैस को बंद कर दीजिए और चाय को छननी से गिलास में छान लीजिए ।

स्टेप 6

लीजिए बनकर तैयार है टेस्टी कड़क अदरक वाली चाय। 

स्टेप 7

कड़ाई पनीर बनाने की आसान रेसिपी