ऐसे बनाएं बिना दूध के स्वादिष्ट आटे की सेवइयां

आज हम आपके लिए एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब रेसिपी लेकर आए है । बिना दूध के आटे की सवेइया । बिना दूध के आटे की सेवइयां बनाना बहुत ही आसान है ।

तो चलिए फिर बिना देर किए बनाना शुरू करते है बिना दूध वाली आटे की सेवइयां ।

आटे की सेवइयां - 1 कप पानी 1/2 लीटर घी - 2 चम्मच चीनी - 1/2 कप इलायची पाउडर - 1/2 आधा छोटा चम्मच बादाम 5 (कटे हुऐ) काजू - 5 (कटे हुऐ) किशमिश - 1 चम्मच

सामग्री

आटे की सेवइयां बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दीजिए ।

स्टेप 1

गर्म घी में आटे सेवइयां डालकर चम्मच से लगातार चलाते हुए हल्की सुनहरी होने तक भून लीजिए ।

स्टेप 2

जब सेवइयां हल्की हल्की सुनहरी होने लगी तब सवेइया में पानी डाल दीजिए और गैस की मीडियम आंच पर पकाएं ।

स्टेप 3

जब सेवइयां पानी में अच्छे से पक जाए और सवेइया गाढ़ी हो जाए तब इसमें चीनी डाल दीजिए ।

स्टेप 4

अब इसमें इलायची पाउडर,कटे काजू बादाम और किशमिश डाल दीजिए ।

स्टेप 5

लगभग 5 मिनट के बाद गैस को बंद कर दीजिए ।

स्टेप 6

लीजिए तैयार है स्वादिष्ट बिना दूध के आटे की सेवइयांसवेइया सर्व करने की लिए ।

स्टेप 7

रस मलाई बनाने की आसान रेसिपी